मुंबई, एजेंसियां। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक एपिसोड में रवींद्रनाथ टैगोर पर अपने कमेंट को लेकर कृष्णा अभिषेक विवादों में आ गए हैं। बंगाली लेखक सृजातो बंद्योपाध्याय ने कृष्णा पर टैगोर का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कृष्णा से माफी मांगने की मांग की है।
दरअसल, एपिसोड में कॉमेडी करते हुए कृष्णा अभिषेक ने ‘एकला चलो रे‘ की जगह ‘पाचला चलो रे’ कहा था, जिसके बाद से बंगाली समाज के लोग शो के मेकर्स से काफी नाराज हैं।
बंगाली लेखक सृजातो बंद्योपाध्याय का पोस्ट बंगाली लेखक सृजातो बंद्योपाध्याय ने अपने फेसबुक हैंडल पर कृष्णा अभिषेक की आलोचना करते हुए एक लंबा नोट लिखा।
उन्होंने लिखा, हास्य और मजाक में एक पतली लाइन जितना फर्क होता है, जिसे पार करना कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। अक्सर, लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि वे किसके बारे में मजाक कर रहे हैं। हाई रेटिंग पाने के लिए और लोगों को हंसाने की कोशिश में वे भूल जाते हैं कि लाइन कहां खींचनी है।
कृष्णा अभिषेक की खिंचाई कीः
सृजातो बंद्योपाध्याय ने आगे कहा, ‘एकला चोलो रे गाने के साथ कृष्णा अभिषेक ने जो एक्ट किया वो मेरी नजर में, सम्मान और विनम्रता के लेवल से काफी नीचे गिर गए हैं। मुझे यकीन है कि उनमें गालिब, कबीर या प्रेमचंद पर ऐसे भद्दे चुटकुले बनाने की हिम्मत नहीं होगी, क्योंकि अगर वो ऐसा करेंगे तो शो को अगले दिन मजबूरन बंद करना पड़ेगा।’
लेखक ने आगे लिखा, ‘बंगाली लोगों को ऐसे चुटकुलों के आदत हैं, इसलिए वे ऐसे चुटकुले सुना सकते हैं। वो भी एक बंगाली एक्ट्रेस काजोल के सामने, जो इस एक्ट के दौरान बैठकर हंसती रहीं।’
मेकर्स को भेजा नोटिसः
बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन ने मेकर्स को भेजा था नोटिस इस मामले में बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन (बीबीएमएफ) ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के मेकर्स को कानूनी नोटिस भी भेजा था। उन पर रवींद्रनाथ टैगोर और बंगाली समुदाय के अपमान का आरोप लगाया था।
ये नोटिस बीबीएमएफ के अध्यक्ष डॉ. मंडल ने अपने कानूनी सलाहकार नृपेंद्र कृष्ण रॉय के माध्यम से भेजा। नोटिस में कहा गया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ में महान लेखक रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया गया है।
इसके चलते न केवल बंगालियों की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को आहत पहुंची हैं, बल्कि दुनियाभर के बंगालियों की भावनाएं भी आहत हुई हैं।
इसे भी पढ़ें
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने मचाया धमाल