Kapil Sharma:
मुंबई, एजेंसियां। कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों खूब चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग है। हाल ही में कनाडा में कपिल के कैफे Kap’s पर 9 जुलाई की रात फायरिंग की घटना हुई, जिससे उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे। हालांकि, इस बीच कपिल के प्रोफेशनल करियर से जुड़ी खुशखबरी भी सामने आई है, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं।
Kapil Sharma:कपिल शर्मा हनी सिंह के साथ जल्द नजर आएंगे
कपिल शर्मा और मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं। दोनों ने मिलकर कपिल के आने वाले प्रोजेक्ट ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के लिए एक खास गाने की शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई है। यह गाना फिल्म का एक अहम हिस्सा होगा और इसे मिहिर गुलाटी डायरेक्ट करेंगे, जो अपनी बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं। गाने की शूटिंग मुंबई से बाहर एक खूबसूरत लोकेशन पर की जाएगी। यह गाना ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के लिए ‘रैप-अप’ सॉन्ग की तरह होगा, यानी फिल्म की शूटिंग का यह आखिरी और सबसे खास हिस्सा होगा। कपिल और हनी सिंह की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब यह सपना पूरा होने वाला है।
Kapil Sharma:कपिल के कैफे पर हुई फायरिंग
कपिल के कैफे पर हुई फायरिंग की घटना के बावजूद उनका काम प्रभावित नहीं हुआ है। सूत्रों ने बताया कि कपिल पूरी तरह से अपने काम पर फोकस्ड हैं और शूटिंग समय पर पूरी कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर भी अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं, जबकि निर्माता हैं रतन जैन और मशहूर जोड़ी अब्बास-मस्तान। यह फिल्म कॉमेडी जॉनर में बनाई जा रही है और दर्शकों को खूब हंसाने का वादा करती है।
इसे भी पढ़ें
Kapil Sharma: आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी, बोला- कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे, हिंदुस्तान जाओ