सीएम ने हर सप्ताह मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट
रांची, एजेंसियां। बहुप्रतिक्षित कांटाटोली फ्लाईओवर अगस्त तक बन कर पूरा हो जायेगा।
यह घोषणा जुडको ने की है। जुड़को ने कहा है कि कांटाटोली, रांची फ्लाईओवर का निर्माण अगस्त में पूरा हो जायेगा।
बता दें कि निर्माण में हो रही देरी को लेकर सीएम चंपाई सोरेन ने जुडको अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसमें सीएम ने कहा कि निर्माण की प्रोग्रेस रिपोर्ट हर सप्ताह दें।
बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण में पहले ही काफी विलंब हो चुका है।
ऐसे में और विलंब नहीं हो, इस बाबत कार्य में तेजी लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। कहा कि हर सप्ताह रिपोर्ट मिलने से उसकी समीक्षा हो सकेगी।
बता दें कि कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण पिछले छह साल से चल रहा है। इसके कारण इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है।
इसे लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इस प्रोजेक्ट पर खास ध्यान लगाये हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा ने भरा पर्चा, निर्वाचन तय