किसान आये कांस्टेबल के समर्थन में, बोले-कंगना जुबान से फैला रही आतंकवाद
नई दिल्ली, एजेंसियां। हिमाचल की मंडी सीट से BJP की लोकसभा सांसद चुनी गईं एक्टर कंगना रनोट को थप्पड़ मारे जाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है।
CISF की आरोपी लेडी कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना को गुरुवार को चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर ने थप्पड़ मारा था।
इस घटना के बाद कंगना ने कहा- मेरी चिंता है कि जो आतंकवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे।
इस मामले में किसान संगठन कुलविंदर के समर्थन में आ गए हैं। किसान नेता सरवण पंधेर ने आरोप लगाया कि कंगना का डोप टेस्ट होना चाहिए।
विरोध प्रदर्शन करेंगे किसान
पंधेर ने यह भी दावा किया कि कुलविंदर के बच्चों को गायब कर दिया गया है। सरकार इसकी जानकारी दे वर्ना वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
इस बारे में चंडीगढ़ में किसान नेता जगजीत डल्लेवाल और पंधेर ने कहा कि वे आज शुक्रवार को DGP गौरव यादव से मिलेंगे। 9 जून को वे मोहाली में इकट्ठा होकर इंसाफ मार्च निकालेंगे।
SGPC आया कंगना के समर्थन में
सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) भी कॉन्स्टेबल के सपोर्ट में आ गई है। प्रधान हरजिंदर धामी ने कहा कि कंगना अपनी जुबान से आतंकवाद फैला रही हैं।
इसे भी पढ़ें