कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी, कल कार्यकारिणी की बैठक
नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद अब भी I.N.D.I.A. ब्लॉक में गहमागहमी का दौर जारी है।
महाराष्ट्र के सांगली से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले विशाल पाटिल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करके कांग्रेस और I.N.D.I.A ब्लॉक को समर्थन देने का ऐलान किया।
आज महाराष्ट्र में होगी कांग्रेस की बैठक
उधर दिल्ली में कमलनाथ ने सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। बाहर निकलने के बाद कमलनाथ ने कहा- हम चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार पर नजर बनाए हुए हैं कि वे क्या कर रहे हैं।
आज मुंबई में कांग्रेस नेताओं की बैठक दोपहर एक बजे होगी। इसमें नवनिर्वाचित सांसद शामिल होंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कल 8 जून को पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी।
इसे भी पढ़ें