भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस संगठन से अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने वर्चुअल मीटिंग में कहा, ‘आजकल नियुक्तियों में मुझसे पूछा तक नहीं जाता। भले किसी के कहने से किसी की नियुक्ति हो न हो, लेकिन सीनियर्स से चर्चा करनी चाहिए। बैठकों की मुझे कोई सूचना नहीं दी जाती। अखबारों से पता चलता है कि कांग्रेस की बैठक थी।’ कमलनाथ की इस बात का पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने भी समर्थन किया।
पटवारी बोले- सबकी राय से फैसले लिए जा रहे:
सीनियर नेताओं की बात पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘सबकी राय से ही फैसले लिए जा रहे हैं। कमलनाथ जी से मैं खुद अलग से बात कर लूंगा। प्रवक्ताओं की नियुक्तियों का गलत पत्र जारी हो गया था, उसे तुरंत निरस्त भी कर दिया था।’
इसे भी पढ़ें
भोपाल में स्पा सेंटरों पर छापा, सेक्स रैकेट के आरोप में 68 लोग हिरासत में