Kalyan Banerjee: कल्याण बनर्जी बोले- महुआ ने शादी करके एक परिवार तोड़ा, अब मुझे महिला विरोधी कह रहीं [Kalyan Banerjee said- Mahua broke a family by marrying, now she is calling me anti-women]

0
168
Ad3

Kalyan Banerjee:

कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता गैंगरेप पर बयान के बाद तृणमूल के राज्यसभा सांसद कल्याण बनर्जी और लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के बीच विवाद शुरू हो गया है। कल्याण बनर्जी ने कोलकाता रेप पर कहा था कि दोस्त ही ऐसा करे तो क्या करें। इस बयान को महुआ ने घृणित बताया था। बनर्जी ने महुआ मोइत्रा और BJD नेता पिनाकी मिश्रा की शादी का जिक्र किया। उन्होंने कहा-महुआ मुझे महिला विरोधी बता रही हैं। उन्होंने क्या किया? एक 65 साल के आदमी से शादी की, उसका 40 साल पुराना परिवार तोड़ा। शादी के बाद हनीमून से लौटीं और मुझसे लड़ने लगीं।

Kalyan Banerjee:TMC ने विवादित बयानों से किनारा किया:

बनर्जी ने कोलकाता रेप पर 27 जून को कहा था कि अगर दोस्त ही बलात्कार करे तो कोई कैसे बच सकता है। इसके बाद TMC विधायक मदन मित्रा ने कहा था कि अगर वो लड़की वहां नहीं जाती तो यह घटना नहीं होती। बनर्जी और मदन मित्रा के बयानों से TMC ने किनारा कर लिया है।

इसे भी पढ़ें

महुआ मोइत्रा के बयान पर भड़के बाबूलाल, बोले- ये झारखंड का अपमान