रांची : झारखंड से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित डॉ सरफराज अहमद को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बधाई दी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कल्पना सोरेन ने कहा है कि झारखण्ड से गठबंधन के राज्यसभा प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद के निर्विरोध निर्वाचन पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
इस अवसर पर डॉ प्रदीप वर्मा को भी राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर मैं हार्दिक बधाई देती हूं।
गौरतलब है कि डॉ सरफराज अहमद गांडेय सीट से झामुमो के विधायक रह चुके हैं। इस सीट से कल्पना सोरेन के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है।
इसे भी पढ़ें