नई दिल्ली, एजेंसियां। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर होने वाले हैं। आठ नवंबर सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी वर्किंग डे रहा। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायर होने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें चीफ जस्टिस होंगे।
सीजेआई जस्टिस खन्ना 11 नवंबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। उनका कार्यकाल महज छह माह का होगा।
कल श्री चंद्रचूड़ की विदाई के लिए सेरेमोनियल बेंच बैठी। शाम को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें