Junior doctors:छात्रों के निलंबन पर जूनियर डॉक्टरों का हंगामा, प्राचार्य को हटाने की मांग [Junior doctors create ruckus over suspension of students, demand removal of principal]

0
59

Junior doctors:

पलामू। पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (MMCH) में बुधवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब दो छात्रों के निलंबन के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने बड़ा प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीएन महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें पद से हटाने की मांग की। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होता गया। जूनियर डॉक्टरों ने सदर हॉस्पिटल परिसर में अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और ‘प्राचार्य को हटाओ, कॉलेज बचाओ’ जैसे नारे लगाए। गुस्साए डॉक्टर अस्पताल से बाहर निकलकर गोलघर चौक पर पहुंचे, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।

Junior doctors:प्रशासन की समझाने की कोशिश:

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय कुमार और जिला प्रशासन के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटे रहे, लेकिन जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों पर अडिग रहे। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिसबल की तैनाती भी की गई ।

Junior doctors:करियर बर्बाद करने की धमकी के आरोप:

जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, और जब वे अपनी समस्याओं को उठाते हैं तो प्राचार्य छात्रों को सस्पेंड कर देने और करियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं। हाल ही में दो छात्रों को एक महीने के लिए निलंबित किया गया, जिससे विरोध और तेज हो गया। बताते चलें डॉक्टरों की मांग है कि जिला उपायुक्त और स्वयं प्राचार्य मौके पर आकर उनसे वार्ता करें और समस्याओं का समाधान निकालें।

इसे भी पढ़ें

इरफान अंसारी ने कहा जल्द दी जायेगी रिम्स के डॉक्टरों को प्रमोशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here