JSSC Result:
रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों की बड़ी भर्ती होने जा रही है। राज्य के स्कूलों को लगभग 8200 नए शिक्षक मिलेंगे। इनमें 5600 प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5 तक) और 2600 विज्ञान शिक्षक (कक्षा 6 से 8 तक) शामिल हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जानकारी दी है कि इन शिक्षकों का परिणाम आगामी 15 दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा।
सिर्फ 1 शिक्षक वाले स्कूल को प्राथमिकताः
प्राथमिक शिक्षकों की अधिकतर नियुक्ति उन स्कूलों में की जाएगी जहां वर्तमान में केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है। बच्चों की संख्या को ध्यान में रखते हुए वहां एक या दो शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। शिक्षकों की तैनाती जिला स्तर पर की जाएगी।
अगले सप्ताह से आने लगेगा शिक्षक नियुक्ति का रिजल्टः
जेएसएससी ने शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह को सूचित किया है कि 2600 विज्ञान शिक्षकों का परिणाम अगले सप्ताह, जबकि 5600 प्राथमिक शिक्षकों का परिणाम उसके 10 दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा। परिणाम घोषित होने के एक माह के भीतर दस्तावेज सत्यापन और पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। किस जिले में कितने शिक्षकों की आवश्यकता है, इसकी जानकारी जेएसएससी द्वारा शिक्षा विभाग को दी जाएगी।
शिक्षक नियुक्ति के लिए तीन प्रमुख आधारः
एक-शिक्षक स्कूलों को प्राथमिकता:
राज्य में ऐसे करीब 8500 स्कूल हैं, जहां सिर्फ एक ही शिक्षक है। इन स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात को सुधारने के उद्देश्य से पहले नियुक्ति की जाएगी।
जहां ड्रॉपआउट की संख्या अधिक है:
जिन स्कूलों में बच्चों के स्कूल छोड़ने की दर अधिक है, वहां भी नियुक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। विभाग का मानना है कि शिक्षक की कमी, ड्रॉपआउट का एक मुख्य कारण है।
छात्र-शिक्षक अनुपात का असंतुलन:
उन स्कूलों में जहां छात्रों की संख्या के मुकाबले शिक्षक बहुत कम हैं, वहां भी इस भर्ती के माध्यम से संतुलन लाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें