रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई पीजीटी टीचर भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का एक समूह पिछले चार दिनों से आंदोलन कर रहा है।
ये छात्र राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार की शाम उन्होंने कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया था।
राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि राज्य गणित, हिंदी, संस्कृति, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री और कॉमर्स विषय वाले अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
इन्होंने कहा कि जब फिजिक्स, केमिस्ट्री, ज्यूलॉजी सहित अन्य विषयों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, तो उन्हें क्यों नहीं?
बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शहीद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अभ्यर्थियो का एक समूह राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठा है।
उनका कहना है कि नियुक्ति पत्र मिलने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हमें नियुक्ति पत्र मिल जाना चाहिए।
चयन के बाद नियुक्ति पत्र मिलने में हो रही देरी काफी तकलीफदेह है।
इसे भी पढ़ें
कोटा में बिहार के छात्र ने की खुदकुशी, दो महीने में छठा मामला