रांची। 28 जनवरी यानी कल JSSC-CGL की बहु प्रतीक्षित परीक्षा होने जा रही है। इसके परीक्षार्थियों के लिए कुछ जानकारी होनी जरूरी है। इनका ध्यान परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले और बाद में रखना होगा।
परीक्षा केंद्र एडमिट कार्ड दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा। एडमिट कार्ड में हालिया और आवेदन में अपलोड किया गया पासपोर्ट साइज फोटो ही चिपकायें। पर्यवेक्षक की उपस्थिति में ही उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान पर अपना हस्ताक्षर करें।
अपने साथ कम से कम दो काले बॉल प्वाइंट पेन लेकर परीक्षा केंद्र जायें। परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य तलाशी गतिविधि से गुजरना होगा। इसलिए कोई भी आवांछित वस्तु साथ लेकर न जायें। अपने साथ कोई भी आइडी प्रूफ (उोटो पहचान पत्र) और उसकी छायाप्रति जरूर लेकर जायें।
ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र में नाम के स्पेलिंग और टाइटल एक हों। जिन महिला उम्मीदवारों का शादी के बाद टाइटल बदल गया हो, वे प्रमाण पत्र साथ लेकर जायें। समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे, गेट बंद होने के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
प्रश्न पत्र वितरण के बाद किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा के दौरान कदाचार करते हैं, तो आपकी उम्मीदवारी सरसरी तौर पर रद्द कर दी जाएगी। इसके बाद कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
परीक्षा में किताबें, नोटबुक, कैलकुलेटर, सेल फोन आदि के उपयोग की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र परिसर में सेल फोन, पेजर, कैलकुलेटर या ऐसे किसी कोई भी उपकरण प्रतिबंधित हैं।
इसलिए ऐसी कोई भी वस्तु लेकर परीक्षा केंद्र पर न जायें। अपना प्रवेश पत्र सुरक्षित रखें, क्योंकि चयन के अगले चरण में इसकी जरूरत पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें