सेप्टिक टैंक में मिला शव, ठेकेदार पर शक
छत्तीसगढ़, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लापता होने के दो दिन बाद हत्या कर दी गई। मुकेश, जो ‘बस्तर जंक्शन’ नामक यूट्यूब चैनल चला रहे थे, 1 जनवरी से लापता थे।
3 जनवरी को उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। रिपोर्टों के मुताबिक, मुकेश ने सुरेश चंद्राकर के खिलाफ सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की रिपोर्टिंग की थी, जिससे उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस को मिले कुछ सुराग
बस्तर IG, सुंदरराज पी के मुताबिक, पुलिस को मामले में कुछ सुराग मिले हैं और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में ताजा क्रंकीट ढलाई का ध्यान रखा, जहां मुकेश की आखिरी लोकेशन पाई गई थी। उसी परिसर में सेप्टिक टैंक के अंदर से मुकेश का शव बरामद हुआ। पुलिस अब इस हत्या में ठेकेदार के शामिल होने की संभावना को लेकर जांच कर रही है।
पुलिस ने दिया जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
बीजापुर एसपी, जितेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस मामले में सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाएगी।
मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेताओं का कड़ा बयान
मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार मुकेश की हत्या अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है।
उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया और कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने भी सरकार से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें
नक्सलियों के सरेंडर पर छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल, हर महीने 10,000 रुपये की सहायता