UP Police Recruitment: योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, पुलिस भर्ती के आयु सीमा में 3 साल की छूट

Anjali Kumari
1 Min Read

UP Police Recruitment

लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस और जेल विभाग की भर्ती में बड़ा फैसला लिया गया है। 32,679 पदों की सीधी भर्ती-2025 में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में एकमुश्त तीन वर्ष की राहत दी गई है।

इसमें आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस, आरक्षी विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डर शामिल हैं। शासनादेश के मुताबिक यह राहत एक बार के लिए लागू होगी, जिससे आयु सीमा की वजह से अब तक भर्ती से वंचित अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा। सरकार ने यह कदम युवाओं के हित में उठाया है और यह संदेश दिया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार और न्यायसंगत अवसर उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। यह फैसला लाखों युवाओं की उम्मीदों को नया बल देगा और भर्ती प्रक्रिया को और अधिक न्यायसंगत बनाएगा।

Share This Article