UPSC CGPDTM Recruitment 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीजीपीडीटीएम परीक्षक भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत पेटेंट, डिजाइन और ट्रेड मार्क्स के नियंत्रक जनरल (CGPDTM) के कार्यालय में ट्रेड मार्क्स और भौगोलिक संकेत (GI) परीक्षक के 100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा उप निदेशक (परीक्षा सुधार) के 2 पद भी भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
परीक्षा पद
ट्रेडमार्क और जीआई परीक्षक पदों के लिए सामान्य वर्ग के 48, ईडब्ल्यूएस के 9, ओबीसी के 20, एससी के 17 और एसटी के 6 पद निर्धारित किए गए हैं। दिव्यांगजन श्रेणी के लिए 8 पद आरक्षित हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि (Law) में डिग्री और संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
7वें वेतन आयोग के अनुसार
चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स लेवल-7 का वेतन मिलेगा। अधिकतम आयु सीमा सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए 30 वर्ष, ओबीसी के लिए 33 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 35 वर्ष और दिव्यांगजन के लिए 40 वर्ष तय की गई है। यह पद स्थायी है और केंद्र सरकार की सामान्य सेवा ग्रुप ‘बी’ के अंतर्गत आता है।
नियुक्ति के बाद दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि होगी और मुख्यालय नई दिल्ली रहेगा। वहीं उप निदेशक (परीक्षा सुधार) पद के लिए उम्मीदवार के पास पीएचडी डिग्री और कम से कम 5 वर्ष का शिक्षण, शोध या परीक्षा सुधार से जुड़ा अनुभव होना चाहिए। इस पद पर 7वें वेतन आयोग के लेवल-11 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

