Teacher recruitment exam: प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 15 जनवरी से

Anjali Kumari
1 Min Read

Teacher recruitment exam

रांची। JSSC ने झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2025 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। इसके प्रथम एवं द्वितीय पत्र की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 जनवरी 2026 से होगी। परीक्षा रांची जिला के विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। आयोग ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा केंद्र से संबंधित सभी जानकारियां एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी।

12 जनवरी से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड

वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 12 जनवरी 2026 से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। JSSC ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय रहते प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और परीक्षा से जुड़े सभी निर्देशों का गंभीरता से पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Share This Article