Special Education Assistant Teacher Recruitment: विशेष शिक्षा सहायक शिक्षक नियुक्ति को हरी झंडी, JSSC मार्च में लेगा परीक्षा

1 Min Read

Special Education Assistant Teacher Recruitment:

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में लंबित विशेष शिक्षा सहायक शिक्षक (Special Education Assistant Teachers) की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। यह फैसला जस्टिस आनंद सेन की अदालत में सोमवार को सुनवाई के दौरान आया, जहां राज्य सरकार ने पूर्व आदेश में संशोधन का अनुरोध किया था।

कोर्ट ने सरकार और JSSC की दलीलों को माना:

सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की दलीलों को विस्तार से सुना। संतुष्ट होने के बाद कोर्ट ने नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी। इस निर्णय के बाद 3451 विशेष प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

JSSC भर्ती टाइमलाइन तय:

मार्च 2026: विशेष शिक्षा सहायक शिक्षकों की लिखित परीक्षा
मई 2026: परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे
इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने की तैयारी है, ताकि राज्य में विशेष शिक्षा से जुड़े रिक्त पदों को भरा जा सके।

Share This Article
Exit mobile version