Railway Recruitment: दक्षिण पूर्व रेलवे में 1785 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं-ITI पास के लिए बड़ा मौका

2 Min Read

Railway Recruitment:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने अप्रेंटिस के 1785 पदों पर बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर आवेदन की सुविधा 18 नवंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। यह भर्ती 10वीं पास और आईटीआई प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार अवसर माना जा रहा है।

अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक/10+2 प्रणाली) में कम से कम 50% अंक और संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT द्वारा जारी ITI प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। आयु सीमा 1 जनवरी 2026 को 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए मैट्रिक या जन्म प्रमाणपत्र में दर्ज आयु को ही मान्य माना जाएगा।

चयन प्रक्रिया:

चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित है। हर ट्रेड की मेरिट सूची 10वीं कक्षा में प्राप्त कुल अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके लिए सभी विषयों में हासिल अंकों को शामिल किया जाएगा, न कि किसी एक विषय को। आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जबकि SC/ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। भर्ती संबंधी पूरी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Share This Article
Exit mobile version