Railways Group D recruitment
नई दिल्ली, एजेंसियां। नए साल से पहले रेलवे ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-D भर्ती के तहत एक साथ 22,000 पदों पर वैकेंसी निकालने का ऐलान किया है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं। रेलवे ग्रुप-D भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन 12 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था, जबकि विस्तृत नोटिफिकेशन के जरिए अब आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आई है।
21 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन
रेलवे ग्रुप-D भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी 2026 से शुरू होंगे और 20 फरवरी 2026 तक चलेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए देशभर में लेवल-1 के पदों को भरा जाएगा।
किन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती में सबसे अधिक पद इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV के हैं, जिनकी संख्या करीब 11,000 है। इसके अलावा पॉइंट्समैन-बी के 5,000 पद शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक विभाग में असिस्टेंट टीआरडी, टीएल, एसी, ऑपरेशंस और लोको शेड से जुड़े पदों पर भी भर्ती होगी। मैकेनिकल और सिग्नल एंड टेलीकॉम (S&T) विभागों में भी बड़ी संख्या में रिक्तियां निकाली गई हैं।
आवेदन फीस और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपये रखी गई है। वहीं एससी, एसटी, ईबीसी, महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी। वहीं ग्रुप डी में भर्ती में चयन चार चरणों में होगा। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और लास्ट में मेडिकल एग्जाम होगा।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
- ग्रुप डी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई सारी जानकारी भरें।
- वहीं रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करें।
- अब फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

