JSSC Vacancy:
रांची। झारखंड में 3451 विशष शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। JSSC ने इसे लेकर वैकेंसी निकाल दी है। झारखंड सरकार ने JIGTSEATCCE-2025 (झारखंड इंटरमीडिएट एवं स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। इस भर्ती के तहत जिलेवार विभिन्न श्रेणियों में कुल 3,451 पदों पर नियुक्ति होगी।
25 दिसंबर से आवेदन लिये जायेंगेः
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन 25 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे और 13 जनवरी 2026 तक स्वीकार किए जाएंगे।
शुल्क और पात्रताः
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये निर्धारित है। आवेदन फॉर्म में पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और पासपोर्ट आकार की फोटो सहित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और संबंधित डिग्री/डिप्लोमा निर्धारित किए गए हैं। शिक्षक पदों के लिए B.Ed. या विशेष शिक्षा में डिग्री अनिवार्य है।
चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से होगा, जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित और विषय आधारित प्रश्न शामिल रहेंगे। परीक्षा परिणाम के बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी और चयन में श्रेणीवार आरक्षण नियम लागू होंगे। आवेदन के बाद शुल्क जमा करना अनिवार्य है। अंतिम तिथि के बाद न तो फीस जमा की जा सकेगी और न ही आवेदन में किसी प्रकार के संशोधन की अनुमति होगी। JSSC ने की ये अपीलः
JSSC ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन से पहले पात्रता मानदंड और दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि आगे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।



