ITI Limited recruitment: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: आईटीआई लिमिटेड में यंग प्रोफेशनल की भर्ती, 215 पदों पर मिलेगा मौका

Satish Mehta
3 Min Read

ITI Limited recruitment

नई दिल्ली,एजेंसियां। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आईटीआई लिमिटेड ने यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 215 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। खास बात यह है कि चयनित युवाओं को पद के अनुसार 30 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक मासिक सैलरी दी जाएगी, जो करियर की शुरुआत के लिए काफी आकर्षक मानी जा रही है।

कब और कहां करें आवेदन

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है. जैसे ही ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव होगा, उम्मीदवार www.itiltd.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. कंपनी ने युवाओं को सलाह दी है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि किसी भी जरूरी जानकारी से चूक न हो.

कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती की सबसे खास बात इसकी सैलरी है. पद के अनुसार उम्मीदवारों को अलग-अलग वेतन दिया जाएगा.यंग प्रोफेशनल ग्रेजुएट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी. यंग प्रोफेशनल टेक्नीशियन पद के लिए चयन होने पर 35,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.वहीं यंग प्रोफेशनल ऑपरेटर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.

कैसे होगा चयन

आईटीआई लिमिटेड की इस भर्ती में चयन प्रक्रिया को दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में उम्मीदवारों के आवेदन में दिए गए विवरण और वेटेज के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी. यानी सभी आवेदकों में से योग्य उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए चुना जाएगा.दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसेसमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इस टेस्ट के बाद कंपनी की ओर से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में होगा, उन्हें पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह भर्ती पूरी तरह कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होगी.

आवेदन करने का तरीका

• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.itiltd.in पर जाएं.
• वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद Career सेक्शन पर क्लिक करें.
• अब भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
• मांगी गई जानकारी भरकर पहले रजिस्ट्रेशन करें.
• रजिस्ट्रेशन के बाद बाकी जरूरी जानकारी भरें और फॉर्म को सबमिट कर दें.

Share This Article