Delhi University Recruitment: हंसराज कॉलेज के 41 पदों पर आवेदन शुरू, जानिए कितनी होगी सैलरी

Anjali Kumari
3 Min Read

Delhi University Recruitment

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। Delhi University के Hansraj College ने गैर-शिक्षण कर्मचारियों के 41 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती की खास बात यह है कि सभी पद स्थायी हैं, जिससे चयनित उम्मीदवारों को लंबे समय की नौकरी की सुरक्षा मिलेगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 5 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

किन-किन पदों पर भर्ती

कॉलेज प्रशासन के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत प्रशासनिक अधिकारी, लेबोरेटरी असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट और लाइब्रेरी अटेंडेंट जैसे गैर-शिक्षण पदों को भरा जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएशन के साथ वैज्ञानिक उपकरणों पर काम करने का दो साल का अनुभव मांगा गया है।

जूनियर असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएशन के साथ टाइपिंग दक्षता जरूरी है, जिसमें अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति तय की गई है। लैब अटेंडेंट पद के लिए विज्ञान विषय के साथ 10वीं या 12वीं पास होना और संबंधित स्किल सर्टिफिकेट होना जरूरी है, जबकि लाइब्रेरी अटेंडेंट के लिए 12वीं पास होने के साथ लाइब्रेरी साइंस का प्रमाण पत्र मांगा गया है। इस तरह इस भर्ती में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर, ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये तथा एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वेतन के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी को वेतन स्तर-10 के तहत 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलेगी। लेबोरेटरी असिस्टेंट को वेतन स्तर-04, जूनियर असिस्टेंट को वेतन स्तर-02 और लैब अटेंडेंट व लाइब्रेरी अटेंडेंट को वेतन स्तर-01 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार के नियमों के तहत अन्य भत्ते भी मिलेंगे, जिससे कुल पैकेज आकर्षक बनता है।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली विश्वविद्यालय के आधिकारिक भर्ती पोर्टल पर जाकर हंसराज कॉलेज की गैर-शिक्षण भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन खोलना होगा। इसके बाद नया रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी बनानी होगी, फिर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना चाहिए।

Share This Article