BSF Recruitment
नई दिल्ली, एजेंसियां। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से स्पोर्ट्स कोटे के तहत कॉन्स्टेबल (जीडी) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन आज यानी 27 दिसंबर से शुरू हो गये हैं।
बीएसएफ कॉन्स्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के अंतर्गत 30 से अधिक खेलों को शामिल किया गया है। इनमें एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग, तैराकी, योग समेत कई अन्य खेल शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता :
10वीं पास
उम्मीदवारों ने इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया हो।
शारीरिक योग्यता :
पुरुष : न्यूनतम लंबाई 170 सेमी
सीना बिना फुलाए न्यूनतम 80 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होना चाहिए।
महिला : अधिकतम लंबाई 157 सेमी
उम्र सीमा :
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 23 साल
आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी :
21,700-69,100 रुपए प्रतिमाह
केंद्रीय सरकार द्वारा दिए जाने वाले अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) होगा।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन करके पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें।
मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

