Bank of India job openings: बैंक ऑफ इंडिया में 400 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपये

Anjali Kumari
4 Min Read

Bank of India job openings

नई दिल्ली, एजेंसियां। बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिसशिप भर्ती 2025 के तहत 400 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए युवाओं को बैंकिंग सेक्टर में काम सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। बैंक ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

देशभर के कई राज्यों में मिलेगी पोस्टिंग

यह भर्ती देश के विभिन्न राज्यों के लिए निकाली गई है। असम, बिहार, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और दिल्ली समेत कई राज्यों में सीटें तय की गई हैं। सबसे ज्यादा पद महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और झारखंड में रखे गए हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।

आयु सीमा क्या है

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। इसका मतलब है कि उम्मीदवार का जन्म 2 दिसंबर 1997 से पहले और 1 दिसंबर 2005 के बाद नहीं होना चाहिए. दोनों तारीखें शामिल मानी जाएंगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी मिलेगी।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क कम रखा गया है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी महिला उम्मीदवारों को भी सामान्य वर्ग के मुकाबले कम शुल्क देना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क थोड़ा ज्यादा रखा गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

कितना मिलेगा वजीफा

बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिसशिप 2025 में चयनित उम्मीदवारों को एक साल के प्रशिक्षण के दौरान हर महीने 13,000 रुपये का वजीफा मिलेगा।
इसमें से 8,500 रुपये बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दिए जाएंगे, जबकि 4,500 रुपये सरकार की ओर से डीबीटी के जरिए उम्मीदवार के खाते में भेजे जाएंगे।
हालांकि बैंक ने यह भी साफ किया है कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान किसी भी तरह का अतिरिक्त भत्ता या अन्य सुविधा नहीं दी जाएगी।

कैसे होगा चयन

अप्रेंटिसशिप के लिए चयन प्रक्रिया बैंक और NATS के नियमों के अनुसार की जाएगी. इसमें शैक्षणिक योग्यता और जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को बैंक की अलग-अलग शाखाओं में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा, जहां उन्हें बैंकिंग से जुड़ा काम सीखने का मौका मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को www.mhrdnats.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करके लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
  • इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिसशिप 2025 का विकल्प चुनकर फॉर्म भरना होगा।
  • व्यक्तिगत जानकारी, पढ़ाई से जुड़ी जानकारी और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करना होगा।
Share This Article