IGMCRI भर्ती 2025: नर्सिंग ऑफिसर के 226 पदों पर आवेदन शुरू, देखें योग्यता और आयु सीमा

2 Min Read

IGMCRI Recruitment 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान (IGMCRI), पुडुचेरी ने नर्सिंग ऑफिसर (ग्रुप ‘बी’) के कुल 226 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2025 से 6 नवंबर 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र को पंजीकृत डाक के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं।

रिक्तियों का वर्गवार विवरण:

• अनारक्षित (UR): 90

• ईडब्ल्यूएस: 22

• अति पिछड़ा वर्ग (MBC): 40

• अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 26

• ईबीसी: 4

• बीसीएम: 5

• बीटी: 2

• अनुसूचित जाति (SC): 35

• अनुसूचित जनजाति (ST): 2

• दिव्यांगजन (PwBD): 10

शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवार के पास नर्सिंग में डिग्री या जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए और भारत में किसी राज्य नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है। योग्यता नियमित पाठ्यक्रम (10+2+3/4 पैटर्न) के माध्यम से पूरी की गई होनी चाहिए। मुक्त विश्वविद्यालय या डिस्टेंस एजुकेशन की डिग्री/डिप्लोमा मान्य नहीं हैं।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष। आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट: MBC/OBC/EBC/BCM/BT – 3 वर्ष, SC/ST – 5 वर्ष, PwBD – 10 वर्ष।

आवेदन शुल्क:

• सामान्य/UR/EWS/MBC/OBC/EBC/BCM/BT: ₹250

• SC/ST: ₹125

• PwBD: छूट

आवेदन प्रक्रिया:
अधिसूचना PDF से आवेदन पत्र डाउनलोड करें, फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें। आवेदन 6 नवंबर 2025, शाम 5 बजे तक निदेशक, IGMCRI, वझुधवुर रोड, कथिरकमम, पुडुचेरी – 605009 पर भेजें।

लिफाफे पर लिखें:
“नर्सिंग अधिकारी, IGMCRI – 2025 के पद के लिए आवेदन”। यह भर्ती स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है।

इसे भी पढ़ें

Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना में ग्रुप-C के 194 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास को मौका


Share This Article
Exit mobile version