Assistant teachers posting
रांची। डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर रांची जिले में नवनियुक्त सहायक आचार्यो का पदस्थापन कर दिया गया है। उप विकास आयुक्त सह अध्यक्ष जिला शिक्षा स्थापना समिति सौरभ भुवनिया की अध्यक्षता में पदस्थापन का कार्य हुआ ।
रांची में कुल 268 प्राथमिक के सहायक आचार्य पदस्थापित किए गए। उच्च प्राथमिक, के लिए सामाजिक विज्ञान के 176, भाषा के 94 एवं गणित -विज्ञान के 128 सहायक आचार्यो का पदस्थापन किया गया।

