कोझिकोड में होगा अंतिम संस्कार; केरल में 2 दिन का राजकीय शोक
तिरुवंतपुरम, एजेंसियां। मलयालम के महान साहित्यकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एमटी वासुदेवन नायर का निधन हो गया। वे 91 साल के थे।
नायर पिछले एक महीने से इलाज करा रहे थे। 16 दिसंबर की सुबह सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके कोट्टाराम रोड वाले घर पर ले जाया जाएगा। दोपहर 4 बजे तक आम जनता दर्शन कर सकेगी। अंतिम संस्कार शाम 5 बजे मवूर रोड श्मशान घाट में किया जाएगा।
कई उपन्यास और किताबें लिखीः
नायर ने सात दशक लंबे करियर में 9 उपन्यास, 19 लघुकथाओं के संग्रह, 6 फिल्मों का निर्देशन, लगभग 54 पटकथाएं और कई निबंध व संस्मरण की रचना की थी। केरल सरकार ने नायर के निधन पर 26 और 27 दिसंबर को राजकीय शोक की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें