साहेबगंज। झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम ने मंगलवार को राजमहल सीट निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया।
मंगलवार को राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही साहिबगंज में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
नामांकन के पहले ही दिन मंगलवार को बोरियो से झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम अपनी ही पार्टी झामुमो के प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर गए।
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजमहल लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन कर दिया। बता दें कि लोबिन हेंब्रम ने पार्टी से इस सीट के लिए टिकट की मांग की थी।
टिकट नहीं दिये जाने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
इसे भी पढ़ें