रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने बुधवार को झामुमो महासचवि सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्री वर्मा ने कहा कि ईडी की कार्रवाई के बाद झामुमो हताश निराश है।
अपने काले कारनामों को छुपाने का कोई रास्ता झामुमो को नही दिख रहा। रोज भ्रष्टाचार के नए-नए मामले उजागर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो को अब भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाले लोकतंत्र के जल्लाद दिखते हैं।
झामुमो को अब न्यायालय में,मीडिया में भी जल्लाद दिखाई पड़ रहे। श्री वर्मा ने कहा कि झामुमो तो लोकतंत्र के जल्लाद के साथ सत्ता चला रही है।
झामुमो को बताना चाहिए कि जिस कांग्रेस ने 90 बार राष्ट्रपति शासन के माध्यम से लोकतंत्र का गला घोंटा उससे बड़ा लोकतंत्र का हत्यारा और कौन हो सकता है।
वर्मा ने कहा कि झामुमो तो खुद राज्य के बेरोजगार युवाओं को जल्लाद लग रहा जिसने पिछले चार वर्षों से युवाओं बेरोजगारों के अरमानों,उम्मीदों की हत्या की है।
राज्य के बहन बेटियों को भी ठगबंधन सरकार जल्लाद की तरह ही दिखाई पड़ रहा। उन्होंने कहा कि 400 सीट पर झामुमो की बौखलाहट स्वाभाविक है।
झामुमो को अपने सफाए का डर सता रहा है। झामुमो हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में राजभवन को बदनाम करने की कोशिश कर रहा।
जबकि ईडी ने उन्हें सीएम आवास में ही पूछताछ के बाद गिरफ्तार करने की सूचना दे चुका था, जिसे इस्तीफा का बहाना बनाकर टाला जा रहा था।
इसे भी पढ़ें