गोमिया से योगेंद्र और खूंटी से स्नेहलता को टिकट
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है।
इस लिस्ट में 5 उम्मीदवीरों के नाम हैं। लिस्ट के अनुसार योगेन्द्र प्रसाद गोमियो से, सुखराम उरांव चक्रधपुर से, स्नेहलता कन्डूलना खुंटी से, जिगा सुसारण होरो सिसई से और चमरा लिंडा बिशुनपुर से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि झामुमो ने कुछ दिन पहले ही पहली लिस्ट निकाली थी। इसमें 35 उम्मीदवारों के नाम थे। वहीं कल उन्होंने दूसरी लिस्ट निकाली थी।
इसमें एक उम्मीदवार का नाम था,और झामुमो ने तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमे 5 उम्मीदवीरों के नाम हैं।
इसे भी पढ़ें