कैलिफोर्निया, एजेंसियां। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो ने सैटैलाइट इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने के लिए इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ डील की है। एक दिन पहले एयरटेल ने भी ये डील की थी। समझौते के तहत, स्पेसएक्स और जियो दूरदराज के क्षेत्रों में स्टारलिंक सर्विसेस देने के लिए मिलकर काम करेंगे।
स्टारलिंक मौजूदा नेटवर्क से कितना अलग:
जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां फाइबर ऑप्टिक्स, मोबाइल टावर से इंटरनेट देती हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क पर आधारित है। इसमें फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं पड़ती। स्टारलिंक का दावा है कि वह 150 MBPS तक स्पीड देती है। जो फाइबर ब्रॉडबैंड से कम है, लेकिन पारंपरिक सैटेलाइट इंटरनेट से बेहतर।
इसे भी पढ़ें
एयरटेल के बाद जियो की भी स्पेस-X से डील, देश में सैटेलाइट से इंटरनेट मिलेगा