रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर के सीनियर एग्जीक्यूटिव पर 1.10 करोड़ के गबन का आरोप [Ranchi’s Orchid Medical Center’s senior executive accused of embezzling Rs 1.10 crore]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

लालपुर थाने में मामला दर्ज

रांची। रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर के सीनियर एग्जीक्यूटिव कामख्या दुबे पर आयुष्मान भारत योजना के 1.10 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप लगा है। इस मामले में अस्पताल के एजीएम ह्रदय प्रसाद लक्ष्मण ने लालपुर थाने में केस दर्ज कराया है।

एजीएम के मुताबिक 2023 से 2025 के बीच करीब 100 मरीजों के इलाज का भुगतान अस्पताल को नहीं मिला। आरोप है कि कामख्या दुबे ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए यह रकम अपने पास रख ली।

पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ी बताया था आरोपी नेः


अस्पताल प्रबंधन ने जब इस मामले में पूछताछ की, तो आरोपी ने इसे आयुष्मान भारत पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ी बताया। लेकिन जब अस्पताल के जीएम संतोष सिंह ने जांच की, तो सामने आया कि 82 मरीजों के दावे पोर्टल पर अपलोड ही नहीं किए गए थे। जांच में यह भी पता चला कि कामख्या दुबे ने अस्पताल की दराज में फर्जी रसीदें छिपा रखी थी।

जब अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों से संपर्क किया, तो उन्होंने भुगतान करने की पुष्टि की। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें

बाबूलाल पहुंचे ऑर्किड अस्पताल, राधा कृष्ण किशोर और महुआ माजी से की मुलाकात

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं