सेल्फी के चक्कर में खदान में डूबा युवक, मौत

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रामगढ़। रामगढ़ में सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक खदान में भरे पानी में डूब गया।

आशंका जताई जा रही है कि युवक की अब तक मौत हो चुकी होगी, क्योंकि शनिवार सुबह तक भी युवक को कुछ पता नहीं चल पाया है।

घटना रामगढ़ जिला स्थित लोलो की है। यहां एक बंद पड़े पत्थर के खदान में युवक डूब गया। देर रात तक उसकी तलाश जारी थी।

बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ बंद पड़े खदान में घूमने आया था। उसके दोस्तों ने बताया कि युवक सेल्फी ले रहा था, इसी दौरान वह खदान के पानी में डूब गया।

इसके बाद पानी से बाहर नहीं निकला। युवक की पहचान बरकाकाना क्षेत्र के सिरकंडेर निवासी राहुल बेदिया के रूप में हुई है।

दोस्तों का कहना है कि वे सभी लोलो के बंद खदान में घूमने आए थे। घटना के बाद रजरप्पा पुलिस पहुंची और युवक की तलाश करने लगी।

लेकिन देर शाम तक युवक नहीं मिला। बता दें कि विगत 15 वर्ष से क्लासिक कंपनी इस खदान में पत्थर तोड़वा रही थी।

लीज खत्म होने के बाद पत्थर तोड़ने का काम बंद हो गया और उस खदान में पानी भर गया है। घटना की सूचना पुलिस ने युवक के परिजनों को दे दी है।

इसे भी पढ़ें

चतरा में पत्थर से कूचकर महिला की हत्या

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं