झारखंड में रेप-मर्डर के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या [Youth beaten to death on suspicion of rape and murder in Jharkhand]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

चाईबासा में ग्रामीणों ने पोल से बांधकर पीटा

चाईबासा। झारखंड में रेप और मर्डर के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर 30 साल के युवक की हत्या कर दी। मामला चाईबासा जिले के नक्सल प्रभावित कुरकुटिया गांव का है। युवक का नाम टूटे हेंब्रम है।

जंगल में मिला था युवती का शव

दरअसल 10 सितंबर को चिरकुबेड़ा गांव की एक युवती मवेशियों को चराने जंगल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

खोजबीन के दौरान गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल में उसका बिना कपड़ों के शव बरामद हुआ। गांव वालों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई। पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही थी।

भीड़ ने युवक को पकड़ा

इसी बीच कोल्हान इलाके के ग्रामीणों ने टूटे हेंब्रम उर्फ तुलैय पर घटना को अंजाम देने का शक जताया। इसके बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने तुलैय को पकड़ लिया।

उसे पीटते हुए करीब 12 किलोमीटर दूर गोइलकेरा थाने ले जाने लगे। तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली।

थाना प्रभारी कमलेश राय पुलिस टीम के साथ पहुंचे तो शर्बिल चौक पर ग्रामीण उसकी पिटाई कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो ग्रामीणों ने पुलिस से भी धक्का मुक्की की।

थाना प्रभारी किसी तरह उसे बचा कर गोइलकेरा थाना ले गए। ग्रामीणों की भीड़ भी वहां पहुंच गई। वह आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें

कोलकाता रेप-मर्डरः डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी, पीड़िता के पिता ने ममता पर लगाया बड़ा आरोप

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं