Fake IAS officer arrested: UPSC में चार बार असफल होने के बाद युवक बना फर्जी IAS, गिरफ्तार

Anjali Kumari
3 Min Read

Fake IAS officer arrested

पलामू। पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां UPSC परीक्षा चार बार में भी पास नहीं कर पाने के बाद एक युवक फर्जी IAS अधिकारी बनकर घूमता रहा। आरोपी युवक खुद को ओडिशा कैडर का 2014 बैच का IAS अधिकारी बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था, लेकिन आखिरकार उसकी सच्चाई पुलिस के सामने आ गई और वह सलाखों के पीछे पहुंच गया।

मामला शुक्रवार का है

मामला शुक्रवार का है, जब युवक अपने एक रिश्तेदार की पैरवी करने हुसैनाबाद थाना पहुंचा। उसने खुद को IAS अधिकारी बताते हुए थानेदार से बातचीत की, लेकिन पूछताछ के दौरान उसकी बातों में विरोधाभास सामने आया। शक होने पर थाना प्रभारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान खुलासा

जांच में खुलासा हुआ कि 2014 बैच में उस नाम का कोई भी IAS अधिकारी नहीं है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के कुकही गांव स्थित आवास पर छापेमारी की। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसके पिता का सपना था कि वह IAS बने, लेकिन चार प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिली। इसके बाद उसने खुद को फर्जी IAS अधिकारी बताकर ठगी शुरू कर दी।

आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव का निवासी है। उसने कबूल किया कि वह पिछले 6–7 वर्षों से फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से फर्जी IAFS/IAS आईडी कार्ड, मोबाइल फोन, कोचिंग संस्थान की आईडी और कार पर लगा “भारत सरकार, सीएओ दूरसंचार विभाग” लिखा नकली नेम बोर्ड बरामद किया।

इस मामले में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 01/26 (दिनांक 02.01.2026) के तहत केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तारी हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस. मोहम्मद याकूब के निर्देशन में थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने की। छापेमारी टीम में बबलू कुमार, धनंजय गोप, मुकेश कुमार सिंह और रमन यादव शामिल थे।

Share This Article