Woman sexual exploitation: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, दोस्त के साथ भी संबंध बनाने को किया मजबूर; 1 गिरफ्तार

Anjali Kumari
3 Min Read

Woman sexual exploitation

गढ़वा। गढ़वा जिले से एक सनसनीखेज और गंभीर मामला सामने आया है। उंचरी निवासी एक युवक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर एक हिंदू युवती का लंबे समय तक यौन शोषण किया, गर्भवती होने पर जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया और साक्ष्य मिटाने की नीयत से छलपूर्वक गर्भपात करा दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को अपने एक मित्र के साथ भी संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पीड़िता की शिकायत पर गढ़वा महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

स्टेशन पर हुई थी पहचान, फिर बढ़ीं नजदीकियां

पीड़िता के अनुसार, उत्तर प्रदेश के चोपन से गढ़वा आने के दौरान रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर अलग-अलग स्थानों पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि युवक ने दबाव बनाकर पीड़िता को अपने एक दोस्त के साथ भी संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। विरोध करने पर उसे मानसिक प्रताड़ना दी गई और बदनामी व जान से मारने की धमकी भी दी गई।

गर्भवती होने पर कराया छल से गर्भपात

समय के साथ पीड़िता गर्भवती हो गई। जब उसने आरोपी से जिम्मेदारी लेने को कहा, तो उसने साफ इनकार कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद बुखार की दवा बताकर उसे कुछ दवाइयां खिलाई गईं, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। बाद में युवती ने मृत नवजात को जन्म दिया।

पोस्टमार्टम कराया गया, पीड़िता अस्पताल में भर्ती

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृत नवजात का पोस्टमार्टम कराया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके। वहीं पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस जांच जारी, सख्त कार्रवाई का आश्वासन

इस संबंध में एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article