रजरप्पा मंदिर के निकट नदी में बहा युवक, पूजा करने आया था [Young man drowned in the river near Rajrappa temple, had come to worship]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। रजरप्पा मंदिर में दर्शन को करने पहुंचा शख्स दामोदर नदी में बह गया। शख्स की पहचान कौशल कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के गया का रहने वाला है।

रविवार देर रात तक पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

बताया जा रहा है कि गया जिले से बस से करीब 15 -20 महिला और पुरूष दर्शन के लिए रजरप्पा पहुंचे थे।

पूजा करने के बाद वे वापस लौटने के लिए जाने लगे। इसी दौरान कौशल कुमार और अंकित कुमार तांती अन्य लोगों से नदी किनारे से आने की बात कहकर दामोदर नदी के पास पहुंचे।

बचाने वाला भी लगा डूबने

कौशल कुमार बोकारो-रामगढ़ पुल के पास दामोदर नदी में हाथ धोने के लिए जैसे नदी किनारे पहुंचे, उसी दौरान उनका पैर फिसल गया।

अंकित ने हल्ला करते हुए कौशल को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी डूबने लगा। तभी नदी के किनारे एक दुकानदार ने अंकित को तो बचा लिया लेकिन कौशल को नदी से नहीं निकाल पाया।

बहाव भी काफी तेज था और देखते ही देखते कौशल डूब कर गायब हो गया। इसके बाद कौशल के साथ पहुंचे लोगों को घटना की जानकारी हुई।

स्थानीय गोताखोरों ने की तलाश

घटना की जानकारी मिलने के बाद गोला थाना के सब इंस्पेक्टर अमित वहां पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास किया लेकिन रात हो जाने के कारण और नदी में बहाव तेज होने के कारण डूबे हुए व्यक्ति कौशल कुमार का कोई पता नहीं चल पाया।

नदी के किनारे रहने वाले गांव के प्रमुख व्यक्तियों को इसकी सूचना दी गई है, यदि नदी के किनारे कुछ पता चलता है तो वह पुलिस को सूचित करें।

इसे भी पढ़ें

सेल्फी के चक्कर में खदान में डूबा युवक, मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं