योगी का नारा-एक रहेंगे, नेक रहेंगे [Yogi’s slogan – We will remain united, we will remain noble]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पलामू में यूपी के सीएम ने भरी हुंकार

पलामू। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को झारखंड में रैली करते हुए एक बार फिर ‘एक रहेंगे, नेक रहेंगे‘ के नारे को दोहराया। उन्होंने यह बात 5 नवंबर की रैली में भी कही थी।भवनाथपुर में उन्होंने कहा- एक परिवार दिल्ली बैठता है तो एक परिवार पटना बैठता है। इन्होंने राज्य में लूट मचा रखा है।

यूपी में मां-बहन की इज्जत से खेलनेवालो का राम नाम सत्य हो जाता हैः

उन्होंने कहा- हेमंत सरकार ने मुस्लिमों को गुंडागर्दी की छूट दे रखी है। बगल में उत्तर प्रदेश है, जाकर वहां देख लीजिए। अगर कोई बहन-बेटी की इज्जत पर हाथ रखता है तो राम नाम सत्य का हो जाता है।

जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैः

CM योगी ने कहा- जब भी बंटे हैं निर्ममता से कटे हैं। इसलिए सबको एक रहना है। कांग्रेस-झामुमो के झांसे में नहीं आना है। भाजपा आएगी तब ही बेटी सुरक्षित रहेगी। योगी इसके बाद तीन और सभाएं करेंगे। 6 दिनों में यह उनकी दूसरा राज्य दौरा है।

इसे भी पढ़ें

भाजपा की सरकार बनी तो पत्थरबाजों को होगा उपचारः योगी आदित्यनाथ 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं