Love affair murder case: प्रेम संबंध में बाधा बनी पत्नी की हत्या, जमीन में गाड़ा गया शव

Anjali Kumari
2 Min Read

Love affair murder case

पलामू। पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तुकबेरा गांव के डरौना टोला में गुरुवार को जमीन में गाड़ा गया एक महिला का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान रणजीत मेहता की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है।

मृतका के परिजनों का आरोप

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रणजीत मेहता ने अपनी प्रेमिका से शादी करने की नीयत से पत्नी प्रियंका की हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दफना दिया। प्रियंका पांडू थाना क्षेत्र के दरुआ तिसीबार गांव निवासी द्वारिका मेहता की पुत्री थी। उसकी शादी वर्ष 2019 में विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भूखला गांव निवासी रणजीत मेहता से हुई थी।

परिजनों के अनुसार

परिजनों के अनुसार, शादी से पहले ही रणजीत का तुकबेरा गांव की एक महिला से प्रेम संबंध था, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती थी। दो दिन पहले परिजनों को सूचना मिली कि प्रियंका की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया गया है। नावा बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पहले विश्रामपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान गुरुवार को जमीन के अंदर गाड़े गए गड्ढे से शव बरामद किया गया। शव निकालने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई।

पुलिस के अनुसार

पुलिस के अनुसार, जमीन के मालिक ने बताया कि गड्ढा पानी निकासी के लिए खुदवाया गया था। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article