Elephant death in Chaibasa
चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाथी से जुड़े लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच एक और चौंकाने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। टोन्टो थाना क्षेत्र के अंतर्गत सागरकट्टा रेमरा जंगल स्थित बाईहातू गांव के पास एक जंगली दंतैल हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। हाथी का शव जंगल में मिलने के साथ ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
शरीर पर चोट के निशान, एक दांत गायब
ग्रामीणों के अनुसार, जंगल के पास हाथी का शव दिखाई देने के बाद लोगों ने इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हाथी के शरीर पर गंभीर चोट के निशान देखे, जबकि उसका एक दांत गायब पाया गया। इससे हाथी की मौत को लेकर अवैध शिकार और हाथीदांत तस्करी की आशंका जताई जा रही है।
वन विभाग और पुलिस मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ आदित्य नारायण ने बताया कि दंतैल हाथी की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को देखते हुए टोन्टो और जेटिया थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
‘हत्यारा हाथी’ होने की भी चर्चा
दंतैल हाथी की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। इस बीच इलाके में यह चर्चा भी तेज हो गई है कि कहीं यह वही हाथी तो नहीं, जिसके हमलों में पहले 22 लोगों की मौत हो चुकी थी। हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल वन विभाग और पुलिस की संयुक्त जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि मामला प्राकृतिक मौत, अवैध शिकार, या हाथीदांत तस्करी से जुड़ा हुआ है।












