Chaibasa protest:
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांबो चौक इलाके में सोमवार देर रात पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह झड़प उस समय हुई जब ग्रामीण एनएच-220 और चाईबासा बाईपास पर दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
झड़प के दौरान पथराव और तोड़फोड़:
पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को मंत्री दीपक बिरुवा के आवास की ओर बढ़ने से रोका, तो भीड़ उग्र हो गई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क जाम कर धरना देने लगे। स्थिति बिगड़ने पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसमें पुलिस बल को निशाना बनाया गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान सदर एसडीपीओ बाहमन टूटी की स्कॉर्पियो गाड़ी को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
कई लोग घायल, अफरा-तफरी का माहौल:
हिंसक झड़प में कई प्रदर्शनकारियों और कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना के दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बाद में हालात को काबू में ले लिया और सड़क को सामान्य यातायात के लिए खोल दिया।
प्रदर्शनकारियों की मांग:
ग्रामीणों का कहना है कि दिन के समय एनएच-220 और बाईपास मार्गों से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगाई जाए। उनका आरोप है कि ट्रकों और हाइवा जैसे भारी वाहनों के कारण अक्सर सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
पुलिस ने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, और उपद्रव फैलाने वालों की पहचान की जा रही है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।
इसे भी पढ़ें
इसे भी पढ़े:
- Saranda Encounter: सारंडा के जंगलों में कोबरा जवानों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़, नक्सलियों को भारी नुकसान की आशंका
- Jharkhand government: झारखंड सरकार दे रही है निःशुल्क आवासीय कोचिंग, 19 नवंबर तक करें आवेदन
- Saranda protest: सारंडा को वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी घोषित करने के खिलाफ आंदोलन, 16 नवंबर को रोका जाएगा रेल



