Vinay Chaubey: विनय चौबे मामले में दुमका में श्रवण जालान के रिश्तेदार के यहां एसीबी का छापा

Anjali Kumari
2 Min Read

Vinay Chaubey:

दुमका। झारखंड एसीबी ने विनय चौबे मामले में दुमका में छापेमारी की है। ये छापेमारी विनय चौबे के करीबी कारोबारी श्रवण जालान के रिश्तेदार के ठिकानों पर हुई है। ये पूरी कार्रवाई शराब घोटाला मामले में चल रही है। दुमका में मंगलवार से सुबह एसीबी ने नवीन पटवारी के आवास पर दबिश दी है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में छापेमारीः

नवीन पटवारी और उनके तीन भाई दुमका स्थित इस आवास में एक साथ ही रहते हैं। कार्रवाई के दौरान पटवारी के आवास के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है और आवास के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है।

श्रवण जालान के ठिकाने से मिले दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक डिवाइसः

विनय चौबे के करीबी और रांची के चर्चित व्यवसायी श्रवण जालान के यहां सोमवार एसीबी की छापेमारी हुई थी। इस दौरान एसीबी अलग-अलग कंपनी के दो-तीन मोबाइल फोन और जमीन से संबंधित दस्तावेज के अलावा कुछ डिजिटल साक्ष्य भी मिले थे। एजेंसी फिलहाल मोबाइल फोन और डिजिटल साक्ष्य को खंगालने में जुटी हुई है।

रेड के दौरान श्रवण जालान अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। जब तक रेड चलती रही, तब तक वह अपने घर और कार्यालय नहीं आए। इसलिए अब एसीबी उन्हें नोटिस जारी कर सकती है। आशंका जताई जा रही है कि एसीबी जल्द ही श्रावण जालान को पूछताछ के लिए समन जारी करेगी।

Share This Article