31 जुलाई से लापता है अमन कुमार
फोन पर हो रही बात, पर नही बता रहा पता
रातू। रातू थाना क्षेत्र के सरना टोली की रहने वाली दर्जनों महिला व पुरुष शनिवार की शाम थाना पहुंचे व हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया की पुलिस लापता युवक को ढूंढने में तत्परता नही दिखा रही है।
कई दिन से थाने का चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस युवक को ढूढ़ने में कोई दिलचस्पी नही ले रही है। इससे नाराज परिजन शनिवार को दर्जनों महिला व पुरुषों को लेकर थाना पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सरना टोली निवासी प्रभाकर तिवारी के 16 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ गोलू 31 जुलाई की सुबह 8 बजे अपने घर से निकला था।
परन्तु चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नही चल पा रहा है। युवक सीएनराज हाई स्कूल का 11 वीं का छात्र है।
छात्र के लापता होने के बाद परिजन अपने स्तर से आस- पड़ोस व अपने परिजनों के यहाँ तलाश किये परन्तु उसका कुछ पता नही चल पाया।
मामले को लेकर युवक के चाचा दिवाकर तिवारी ने थाने में गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया है। युवक बैग में अपना कपड़ा भी डालकर ले गया है।
इसके अलावा उसके पास मोबाइल फोन भी है। जो कभी -कभी ऑन भी होता है। युवक अपने परिजनों से बात तो करता है परन्तु अपना पता नही बता रहा है। पुलिस फोन लोकेशन के आधार पर युवक की तलाश में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें
हिमाचल में बादल फटा, झारखंड के 4 युवक लापता

