खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के डहेकला में राजकीय मध्य विद्यालय के खेल मैदान को बेचने का मामला तूल पकड़ रहा है। इसके खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों ने बैठक की। इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर इसका विरोध किया।
ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि इस खेल मैदान का अस्तित्व न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे गांव के लिए महत्वपूर्ण है और इसे किसी भी हालत में बेचा नहीं जाने दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
खूंटी प्रशासन ने 40 एकड़ से ज्यादा में लगी अफीम फसल को किया विनष्ट