रांची। झारखंड में जूनियर ट्रांसलेटर के पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई है।
यह वेकेंसी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली है। इससे संबंधित विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
रिक्त पदों की कुल संख्या 13 है। इन पर नियुक्त होनेवालों के एक लाख रुपये प्रतिमाह से ज्यादा वेतन मिलेगा।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी।
21 फरवरी से आवेदन, एक लाख से ज्यादा वेतन
आवेदन 20 मार्च तक भरे जा सकते हैं। इसके बाद 23 मार्च तक परीक्षा शुल्क जमा किये जा सकते हैं।
26 मार्च तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किये जा सकते हैं।
इच्छुक छात्र जेएसएससी की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कनिष्ठ अनुवादक में अनारक्षित वर्ग के छह के लिए 6, अनुसूचित जनजाति के लिए 03, अनुसूचित जाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी एक सीट रिक्त है।
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को डिग्री स्तर पर अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी या हिन्दी विषय के साथ हिन्दी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें
जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग

