अधिकारी बनकर करते थे ठगी, चार साइबर अपराधी गिरफ्तार [Used to cheat by posing as officers, four cyber criminals arrested]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

जामताड़ा। साइबर थाना पुलिस ने जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ प्रखंड क्षेत्र के रतनोडीह और सियाटांड़ गांव में छापामारी अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एसपी अनिमेष नथानी ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि गोपनीय सूचना पर ये कार्रवाई की गई।

सूचना मिली थी कि उक्त गांव में कुछ लोगों द्वारा साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है।

सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापामारी की गई।

जिसमें साइबर पुलिस ने रतनोडीह गांव से दीपू कुमार मंडल और विक्की कुमार मंडल को साइबर अपराध करते हुए गिरफ्तार किया, जबकि सियाटांड़ गांव से जगेश मंडल और बिक्की कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया।

फर्जी काल से करते थे ठगी

एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी, गैस एजेंसी के सप्लायर आदि बनकर लोगों को कॉल करते हैं और उन्हें झांसे में लेकर विभिन्न माध्यम से ठगी करते हैं।

उन्होंने बताया कि इन चारों अपराधियों के पास से 15 मोबाइल फोन और 18 सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में जगेश मंडल के बाबत जानकारी मिली कि यह साइबर अपराधी पूर्व में भी छत्तीसगढ़ के अर्जुनी थाना में दर्ज एक मामले में आरोपित है।

एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं