Ranchi journalist snatching case
रांची। रांची के कोकर में बीती रात एक बजे पत्रकार पिता-पुत्र के साथ मारपीट और छिनतई की कोशिश की गई। पत्रकार मुकेश कुमार पिता संतोष यादव के साथ एक स्कूटी से घर जा रहे थे। रास्ते में सुभाष चौक के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनके साथ पहले मारपीट की और उनके पास रखे मोबाइल और पैसा छीनने की भी कोशिश की।
इस संबंध में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने सदर थाना कांड सं0-06/25 के तहत 126(2) / 115 (2) / 117 (2) / 109 (1) / 304 (2) / 62 BNS की धारा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान घटना में शामिल दो पहिया वाहन सहित दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की।
अपराधियों की हुई पहचान
अभियुक्तों की पहचान 23 वर्षीय ऋषभ कुमार, पिता-दीपक कुमार, औरंगाबाद (बिहार) और 23 वर्षीय मनीष कुमार, पिता-राजेश महतो, रामगढ़ निवासी के रूप में की गई है। वहीं दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

