Traffic campaign in Bokaro:
बोकारो। बोकारो शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को देखते हुए एक विशेष ट्रैफिक जांच अभियान चलाया गया। ट्रैफिक डीएसपी विद्यासागर और चास एसडीएम प्रांजल ढांडा के नेतृत्व में यह अभियान चिन्मया विद्यालय सेक्टर-5, अयप्पा स्कूल और जीजीपीएस के पास चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों की बाइक की जांच की गई।
बिना हेलमेट पहने चला रहे थे बाइकः
जांच में सामने आया कि कई छात्र बिना ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट के बाइक चला रहे थे। कुछ मामलों में छात्र नाबालिग पाए गए, जिन्हें उनके अभिभावकों ने बाइक उपलब्ध कराई थी। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर ही नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्रों का चालान काटा। अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि भविष्य में दोबारा ऐसा करने पर संबंधित अभिभावकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अब अभिभावकों पर होगी कार्रवाईः
ट्रैफिक डीएसपी विद्यासागर ने जानकारी दी कि इस प्रकार का अभियान पहले डीपीएस स्कूल के पास भी चलाया गया था। उन्होंने कहा कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि उनके जीवन के लिए भी खतरा है। इस तरह की लापरवाही के लिए अभिभावक भी उतने ही जिम्मेदार माने जाएंगे। ऐसे मामलों में जुर्माना व कानूनी दंड दोनों दिए जाएंगे।
छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दीः
अभियान के दौरान अधिकारियों ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी। उन्हें हेलमेट पहनने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और निर्धारित आयु सीमा के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस लेने की सलाह दी गई।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे नाबालिग बच्चों को बाइक या स्कूटी न चलाने दें। बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दें और खुद भी नियमों का पालन करें, जिससे सड़कें सुरक्षित बनी रहें। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी विभिन्न स्कूलों और प्रमुख चौराहों पर जारी रहेगा। विद्यालय प्रबंधन से भी सहयोग लेने की योजना है, ताकि बच्चों को शुरू से ही ट्रैफिक अनुशासन की समझ दी जा सके।
इसे भी पढ़ें



