Shashi Bhushan Mehta accused: पांकी विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता पर टोलकर्मी से मारपीट का आरोप, सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल

Anjali Kumari
2 Min Read

Shashi Bhushan Mehta accused

पलामू। पांकी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता पर टोल प्लाजा कर्मी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। बता दें यह मामला रांची–पलामू मार्ग पर स्थित मांडर टोल प्लाजा का है, जहां ड्यूटी पर तैनात एक टोलकर्मी के साथ कथित तौर पर विवाद हुआ।

टोलकर्मी के अनुसार

टोलकर्मी के अनुसार, जब मांडर टोल प्लाजा पर विधायक की गाड़ी को रोका गया, उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। आरोप है कि यह विवाद जल्द ही हिंसक हो गया और विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता ने टोलकर्मी को थप्पड़ मारा। पीड़ित का यह भी कहना है कि मारपीट के बाद उसके साथ गाली-गलौज की गई।

सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल

घटना के बाद टोल प्लाजा पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और हंगामे की स्थिति बन गई। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टोल प्लाजा पर हुआ विवाद साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो के सामने आने के बाद मामला चर्चा में आ गया है। हालांकि, इस मामले में विधायक की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। स्थानीय स्तर पर घटना को लेकर लोगों में चर्चा बनी हुई है और प्रशासन की भूमिका पर भी नजरें टिकी हैं।

Share This Article